Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: साहू समाज सशिक्तकरण मिशन द्वारा 17 सितंबर को सामूहिक गायत्री महायज्ञ,बैठक संपन्न

मऊरानीपुर। साहू समाज सशिक्तकरण मिशन द्वारा 17 सितम्बर दिन मंगलवार को नगर के एक गेस्ट हाऊस में आयोजित एक दिवसीय 51 कुन्डीय सामुहिक गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम की व्यापक व्यवस्थाओं को लेकर मिशन के संयोजक जय‌प्रकाश साहू ने बैठक का आयोजन मु गाँधीगंज मऊरानीपुर मे किया गया। इसमे साहू समाज के  मिशन के सदस्यों द्वारा तमाम प्रकार के अपने-अपने विचार प्रकट किये। बैठक में मिशन के संयोजक ने बताया की विश्व शान्ति व आपसी भाई चारे सहित देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उद्देश्य को लेकर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस के तहत मिशन के सदस्यों द्वारा वाराणसी सहित देश के  लगभग एक दर्जन पवित्र स्थानों से जल व मिट्टी लाने का कार्य 1 अगस्त से जारी है। कार्यक्राम के मुख्य यज्ञाचार्य साध्वी राधेनन्द भारती नागा समुदाय राजकोट गुजरात है तथा मुख्य यजमान भुमिका विकास साहू निभायगे। उक्त कार्यक्राम मे 17 सितम्बर को सुबह 8 बजे से जयत्ती पैलेश से शोभायात्रा की शुरुआत होगी।और कार्यक्रम 10 बजे से शुरू हो जायेगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां लगातार की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्याअतिथि केन्द्रीय नगर विकास राज्य मन्त्री तोखन साहू होगे। इनके अलवा पूरे देश के अलग अलग समाज के वरिष्ठ लोगो सहित स्थानीय सांसद व विधायक व चैयरमैन उपस्थित रहेंगे। बैठक मैं इस मौके पर मिशन के सद्स्य प्रदीप साहू, पवन साहू (मडिया वाले), ओमप्रकाश साहू (आढतिया), नितिन साई (मडिया वाले), सन्तोष साहू (कौरी), सौरभ साहू(अध्यापक) दीन दयाल साहू, हीरालाल साहू (वावा जी), अंकुर साहू, पवन साहू (पानी वाले) आत्माराम साहू (लल्लू), केशव साहू,राजकुमार साहू साहित्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments