मऊरानीपुर। नगर एवं क्षेत्र में गणेश उत्सव का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले पर्व को लेकर उत्साही युवा पूरी भक्ति भाव के साथ अपने-अपने गणेश पंडालो को सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आकर्षक साज सज्जा के के साथ-साथ पंडाल को एक अलग रूप प्रदान करने के लिए युवा भक्ति नए नए प्रयोग में लगे हुए हैं। शनिवार को गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर पूरे दिन अलग-अलग स्थान से युवा गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने के कार्य में लग रहे। पूरे विधि विधान व मंत्र उपचार के बीच घरों एवं पंडालो में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। इन सुंदर प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए एवं महा आरती में शामिल होने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग अपने परिवारीजनों के साथ निकल रहे हैं जगह-जगह गणेश पंडालो में बज रहे। भक्ति में गीतों को लेकर नगर एवं क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्ति में बना हुआ है। इस आयोजन में छोटे-छोटे बच्चे व घर की महिलाएं पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चन कर रहे हैं ।
0 Comments