Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: नेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

मऊरानीपुर। गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाह करने वाले शिक्षक दिवस के पर्व को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णा के जन्म दिवस के रूप में मनाया गया। नगर एवं क्षेत्र में शिक्षक दिवस को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों ने अपने-अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। तो वहीं शिक्षकों ने भी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की नगर के टीकमगढ़ रोड स्थित नेशनल अकैडमी में शिक्षक दिवस पर व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉक्टर रश्मि आर्या बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत बाबा रामदास ब्रह्मचारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंवर मुकुट सिंह ने प्रयुक्त रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्राज्वलन कर किया गया। इस मौके पर नगर के विभिन्न विद्यालयों में अच्छी शिक्षा देने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक पूर्व शिक्षकों को सॉल्व श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता महेंद्र पाठक, पत्रकार सुधीर जैन, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अखिलेश सेट, नगर अध्यक्ष दीपू मोदी, श्री अग्रसेन महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ नंदिनी दुबे उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधक कुंवर प्रमोद सिंह प्राचार्य अनीता सिंह वह विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अतिथियों को बुके भेंट कर वह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्ही मुन्नी छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। तो वहीं विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र नैतिक अग्रवाल को हंसना अवार्ड से सम्मानित करते हुए नगद ₹5100 की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक प्रोफेसर नंदिनी दुबे,मुन्ना लाल दुबे, वेद प्रकाश गंगेले, बंशीधर भट्ट, सुरेश मिश्रा गोपाल दास यादव,प्रोफेसर घनश्याम सिंह, जानकी प्रसाद निरंजन, पुरुषोत्तम नारायण अण्जरीया, सरोजिनी मिश्रा, अनेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने शिक्षा के कार्य को पवित्र कार्य बताते हुए इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना पर जोर दिया। साथ ही छात्रों से भी अपने गुरुजनों का आदर सम्मान करने की बात की कार्यक्रम के दौरान जानकी प्रसाद निरंजन, भागवत साहू,मानसिंह राठौर, हेमंत खरे, राजाराम पटेल, हरिशंकर पटेल ,बृजेश गुप्ता, राजीव दीक्षित, सोनू मिश्रा, दीपक सैनी ,रिचा मिश्रा, आशुतोष देवरिया, साधना नामदेव, रीना सागर, शालिनी पटेल, आशीष गुप्ता, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र देव पटेल, महेंद्र साहू ,मनीष कुमार, संतोष कुमार, गौरव कुमार ,वैशाली अहिरवार, मैंरोज जहां, परी गुप्ता, हरजाना अख्तर, स्मिता पटेल, प्रियंका यादव, डोली यादव, अजय पाल, सुमित कुमार, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद साहू ने किया।

Post a Comment

0 Comments