मऊरानीपुर। ग्रेटर नोएडा के जिंजर होटल में हेमा फाउंडेशन तथा एडूलीडर्स यूपी के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश भर से आए उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके विद्यालय में किये जा रहे सुन्दर प्रयासों के फलस्वरूप एक भव्य कार्यक्रम में 16 सितंबर को विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। झांसी से डॉ सुमन गुप्ता प्र अ प्राथमिक विद्यालय कोट ब्लॉक बड़ागांव, भेषज कुमार प्र अ प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव ब्लॉक मऊरानीपुर, डॉ खुर्शीद हसन स अ कम्पोजिट स्कूल हस्तिनापुर ब्लॉक बड़ागांव,विक्रम रूसिया प्र अ प्राथमिक विद्यालय चुरारा ब्लाक मऊरानीपुर को R R एडूलीडर्स अवार्ड से प्रख्यात अभिनेता "पद्म श्री" मनोज जोशी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में PWD के राज्य के मंत्री कुॅंवर ब्रजेश सिंह के करकमलों से सम्मानित किया गया ।एडुलीडर्स यूपी प्रदेश के स्वप्रेरित ऊर्जावान शिक्षकों का ऐसा स्वत: स्फूर्त समूह है जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र कर रहे हैं।यह समूह समस्त 75 जनपदों में ह्वाट्सएप, फेसबुक, कुटुम्ब ऐप और वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं निपुण भारत मिशन की दक्षताओं को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री निर्माण - निपुण दक्षता वर्कशीट, ज्ञान गंगा ब्लैकबोर्ड संदेश,बूझ भाई बूझ,बाल सवालसुभाषितानि, निपुण प्रवाह, शब्द संग्रह आदि शैक्षिक सामग्री प्रात:काल विद्यालय खुलने से पहले हजारों शिक्षकों एवं बच्चों तक पहुचाने का कार्य करता है । उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष सम्मानित करने का भी कार्य करता है।झांसी जनपद में एडूलीडर्स यूपी समूह का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता शिक्षिका डॉ सुमन गुप्ता करतीं हैं।
0 Comments