Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: दीपावली धनतेरस को लेकर कोतवाली प्रभारी ने सर्राफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मऊरानीपुर। आगामी दीवाली, धनतेरस और छठ पूजा के अवसर पर जिले में सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है। त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यापारियों, स्वर्ण व्यवसायियों और समाजसेवियों के साथ बैठक कर निर्देश दे रहे हैं। जिसमें त्योहारों के दौरान व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। लोग बिना किसी भय के माहौल में समाजिक समरसता कायम रखते हुए आगामी त्योहारों को मना सकें।
इसी को लेकर सोमवार की देर शाम कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर ने सर्राफा बाजार पहुंचकर व्यापारियों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा और अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने की हिदायत दी, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। व्यापारिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस की मदद लेने की भी सलाह दी गई। इस दौरान सर्राफा वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल सोनी,महामंत्री जगदीश अग्रवाल,मेंबर चंदन सोनी आदि मौजूद रहे।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments