Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई,मचा हड़कंप

मऊरानीपुर। आगामी त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब माफियाओ के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी बनाए हुए हैं। इसी को लेकर आज मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में आबकारी पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन के द्वारा कर कार्रवाई करते हुए बसरिया डेरा और इटायल डेरा पर अवैध कच्ची शराब माफियाओ और खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिसमें मौके पर लगभग 3500 सौ लीटर लहन नष्ट किया गया तथा सैकड़ो लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया। इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले उपकरण तथा भट्ठियों को नष्ट किया गया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद अवैध कच्ची शराब माफियाओ में हड़कंप की स्थिति रही। कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम व कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर और आबकारी निरीक्षक हर्ष बाबू यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments