Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: स्वास्थ्य केंद्र में फिर डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने,बिच्छू काटने के इंजेक्शन के बजाय दे दी खुजली की डोज...

मऊरानीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही का मामला आया सामने। जानकारी के अनुसार राम बहादुर कुशवाहा निवासी ग्राम बम्होरी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर खेत पर काम करते समय उनकी भाभी को जहरीले बिच्छू ने काट लिया था इसके बाद वह अपनी भाभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया जहां अस्पताल में इमर्जेसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज का परीक्षण कर दवाई लिखी। लेकिन उक्त दवाई अस्पताल में नहीं मिली। जिसके बाद वह दुबारा डॉक्टर के पास गया और अस्पताल में दवाई न होने की बात डॉक्टर से कही। जिसके बाद डॉक्टर लापरवाही करते हुए अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट डॉक्टर से कहा कि अस्पताल में जो भी दवाई हो वह लगा दीजिए। इसके बाद असिस्टेंट डॉक्टर ने बिच्छू की काटने की दवाई न लगाकर खुजली का इंजेक्शन लगा दिया और उसे झांसी रिफर कर दिया। डॉक्टर की लापरवाही देख मरीज महिला के साथ आए परिजन ने अस्पताल में हंगामा काट दिया । इस दौरान अस्पताल में किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं महिला मरीज के परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरीके के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन ड्यूटी में तैनात लापरवाह डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं। जिससे आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं और लापरवाह डॉक्टरों के हौसले बुलंद है ।

Post a Comment

0 Comments