मऊरानीपुर। बुंदेलखंड विकास निधि योजना के अंतर्गत मऊरानीपुर नगर में रैकवार समाज मंदिर में नवीन विवाह घर का लोकार्पण स्थानीय विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की मांग को लेकर उक्त विवाह घर का निर्माण लगभग 26 लाख रुपए की लागत से किया गया है। उक्त निर्माण कार्य के हो जाने से समाज के निर्धन वर्ग के लोगों को अपने बच्चों के शादी विवाह तथा अन्य आयोजनों को करने के लिए काफी मदद मिलेगी। तथा समाज के द्वारा किए जाने वाले अनेक कार्यों के लिए इस स्थान का लोग उपयोग कर सकेंगे। साथ ही हजारों रुपए खर्च करके विवाह घर किराए पर नही लेना पड़ेगा। उक्त विवाह घर का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड झांसी द्वारा किया गया। रैकवार समाज के लोगों एवं ठेकेदार दिनेश सहगल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान मिथिलेश सिंह सेंगर, शीलू राजा ,वीरेंद्र अग्रवाल, राजू राय, गोकुल भास्कर, सुभाष सोनी, बृजेश शर्मा ,राजू बजाज चंदू रैकवार, मानसिंह राठौर, संतोष सेठ, लक्ष्मण रैकवार ,राजू रैकवार, गोलू रैकवार, बबलू, प्रिंस, केतन, बाबा परमानंद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
0 Comments