Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: धूमधाम से किया माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन, निकली भव्य शोभा यात्रा

मऊरानीपुर। जवारे एवं देवी प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम के साथ ही शारदीय नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शनिवार के पूरे दिन सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग स्थान पर देवी प्रतिमाओं को जल में विसर्जित किया गया। इस मौके पर 9 दिनों तक पूरे मन के साथ देवी प्रतिमाओं की पूजा अर्चन करने वाले युवा भक्त मायूस नजर आए ।शनिवार की सुबह से ही देवी प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम शुरू हो गया। पूरे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग वाहनों के द्वारा उत्साही युवा देवी प्रतिमाओं को विराजमान कर उन्हें विसर्जन के लिए ढोल नगाड़े डीजे के साथ निकले।इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे नाचते गाते चल रहे थे और वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में उत्साही युवा भक्त देवी मां के नारों को लगा रहे थे।विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर के द्वारा बाजपेई तालाब पर प्रकाश एवं गोताखोरों की समुचित व्यवस्था की गई।
तो वहीं कोतवाली पुलिस ने सुबह से ही देवी प्रतिमाओं के लिए रास्ता सुगम करने का प्रयास शुरू कर दिया। नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल नजर आया। वहीं दूसरी ओर नगर के अनेक देवी मंदिरों में जवारे कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ लोगों ने भाग लिया। शनिवार की देर रात्रि तक देवी प्रतिमाओं को विसर्जन करने का कार्यक्रम चलाता रहा और कुल मिलाकर 9 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी क्षेत्राधिकार लक्ष्मीकांत गौतम कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह राठौर सहित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपी नाथ सोनी पूरे दिन शांति व्यवस्था काम करने के लिए विसर्जन स्थलों पर भ्रमण करती नजर आए। शनिवार का पूरा दिन देवी मां के जयकारों से नगर एवं क्षेत्र का माहौल भक्ति में हो गया।

Post a Comment

0 Comments