मऊरानीपुर। नवरात्र की नवमी पर देवी भक्तों ने देवी मंदिरों व देवी स्थापना पंडालों में मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की। घरों में बोए गए जवारों को भी चढ़ाया गया। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में देवी मंदिरों में देवी भक्तों की भीड़ देर रात तक उमड़ी रही। शारदीय नवरात्र में नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई देवी भक्तों ने रोरी, चंदन व फूल, मालाएं चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। नवरात्र में देवी मां के 9 अलग-अलग रूपों में पूजा की जाती है। जिसमें नगर व क्षेत्र के देवी मंदिरों व देवी पंडालों में गुरुवार को मां सिद्धदात्री की पूजा अर्चना की गई। घरों में जवारों की स्थापना करने वाले नगर व क्षेत्र के देवी भक्त मुंह में सांग छेदकर व जवारे लेकर देवी मंदिर पहुंचे। क्षेत्र के ग्राम घाटकोटरा,भंडरा,पुरवा, खिलारा,पठा,ढकरवारा,कुवरपुरा भानपुरा आदि माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां 9 दिन तक मेला भी लगा। इसके अलावा देवी पंडालों में भी दर्शनों को भक्त उमड़े।
0 Comments