मऊरानीपुर। योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान को बल देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। प्रदेश की परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए उन्हें एक दिन का अधिकारी नियुक्त किया गया । प्रदेश की बेटियों के सशक्तिकरण के लिए योगी सरकार की ओर से की गई इस महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रत्येक जिले से 100 और कुल 7500 बेटियों को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिला है । इससे इनमें निपुणता और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। इसी के तहत आज झांसी के मऊरानीपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को आज उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी बनाया गया। जिसमे एक दिन की अधिकारी बनी छात्राओं ने लोगो की समस्या को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।। इस दौरान छात्राओं को चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली।मऊरानीपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा कामनी कुशवाहा को एक दिन का उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर वहीं कक्षा 7 की छात्रा को सोनम कुशवाहा को एक दिन का तहसीलदार और कक्षा 8 की छात्रा मानवी गौतम को पुलिस क्षेत्राधिकारी और स्नेहा आर्य को एक दिन का कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर बनाया गया। इस दौरान अधिकारी बनी छात्राओं ने लोगो की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि वह भविष्य में पढ़ लिखकर एक अधिकारी बनेगी और देश और समाज की सेवा करेंगी। एक दिन की अधिकारी बनी छात्राओं के चेहरे पर एक अलग की मुस्कान देखने को मिली।
0 Comments