Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर : मेला ग्राउंड में 71 लाख का लगेगा टीन शेड विधायक डॉ. रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने किया भूमि पूजन

मऊरानीपुर। रविवार की दोपहर नगर व क्षेत्र के लोगो की वर्षो से चली आ रही मेला ग्राउंड पर छाया हेतु टीन सेट व मंच के सुंदरीकरण की मांग को पूरा करते स्थानीय विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने पूरी विधि विधान से पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर वक्ताओं ने स्थानीय विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ से मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग करते हुए विधायक व पूर्व पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की। वक्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान विधायक के समझ मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग की लेकिन इस पर विधायक ने कुछ नहीं बोला लेकिन जिला न बनने का कारण बाबा रामदास ब्रह्मचारी ने बताया और कहा कि सुखनई नदी जो वर्षो पहले शुद्ध और साफ थी आज वह अपनी दुर्दशा पर आशू बहा रही है। इसके लिए बहुत बड़े आंदोलन किए यहा तक की मंच से पूर्व पालिका अध्यक्ष का उन्ही के सामने जमकर विरोध किया लेकिन पूर्व पालिका अध्यक्ष जिनमे राजनीति के व सभी जनों को सम्मान देने के गुण कूट कूट कर भरे है उन्होंने एक भी बार कुछ नही कहा बल्कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद आशीर्वाद लेते हुए विकास करने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने कहा कि वह हमेशा से ही विकास की राजनीति करते आए जिस जिस को जो कहना है वो कहते रहे मुझे लोगो का प्यार और विश्वास हासिल है और मैं सिर्फ क्षेत्र के विकास की बात ही करता हूं। राजनीति में विरोध करने वाले जरूर होने चाहिए वरना प्रतिनिधि घर पर ही सोते रहे विरोध करने से हौसले बुलंद होते हैं।वही स्थानीय विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने कहा कि राजनीति में विचारो का विरोध हो सकता है लेकिन विकास कार्य मिलकर करना चाहिए।नगर पालिका परिषद में जो विरोध की राजनीति हो रही वो गलत है जबकि मिलकर ही नगर व क्षेत्र का विकास करना चाहिए।मेला जलविहार महोत्सव में मुझे नही बुलाया गया लेकिन याद रखना होंगा कि जो मेला ग्राउंड और भव्य मंच जिस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे है वो विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य के प्रयास की देन है और अगले वर्ष जलविहार में मंच का सुंदरीकरण एवं भव्य टीन सेट लगाया जा रहा है उसे देखकर या जलना पड़ेगा या शर्म महसूस होंगी क्योंकि वो भी मेरी देन है। जो मंच का सौंदरीकरण एवं साढ़े तेरह हजार वर्ग फुट में टीन शेड लगाया जा रहा है उसकी लागत लगभग इकहत्तर लाख रुपए है और भी अगर कम पड़ेगा तो पछत्तर लाख रुपए खर्च करके इसको भव्य बनाया जायेगा। सुखनई नदी के विकाश के बारे में कहा कि इसके लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट काम कर सकता उसको भी पूरा कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मंच का संचालन राजेश बिलाटीया ने किया। इस मौके पर प्रमोद चतुर्वेदी,राम किशोर आर्य,मिथलेश सिंह,नंदनी दुबे,महेंद्र पाठक,बैजनाथ तिवारी,दीपक कथिल,हरिश्चंद्र आर्य, सुभाष सोनी,प्रमोद सिंह,हरिओम साहू,मुकेश अग्रवाल,कमरुद्दीन चच्चा,बाबा राम दास ब्रह्मचारी,शांतनु दुबे,आशु, भारद्वाज,लखन साहू,अखिलेश नायक,जमाल मेंबर,विनोद साहू राजेंद्र साहू,सोनू पिपरसानिया,गोकुल भास्कर,हरिमोहन शर्मा,भोले सेंगर,देवेंद्र पाठक,बप्पी माहेश्वरी,राकेश कुमार प्रधान,किशन पाल,अशोक मेंबर,देशराज मेंबर,घनेद्र दिनकर,बापू तिवारी,बालादीन यादव,अशोक आर्य,रविंद्र दिनकर,गुलाब प्रधान,संतोष आर्य,रामाधार निषाद,अशोक आर्य,रामकिशोर भटनागर, प्रसांत चतुर्वेदी,ब्रजेंद्र यादव,संतोष श्रीवास,हनीफ मलिक,शिवाजी राजा,प्रेमपाल श्रीवास,देवेंद्र प्रधान हृदेश प्रधान, छेदी लाल आर्य,सचिन आर्य,नरेश कुमार रावत,गुड्डू मिस्त्री,मुस्तफा,हरचरण चौकरया,मुनम जी,बबलू परिहार,अटल रावत,सोहन श्रीवास,रानी राय,रामगुलाम सोनी,हितेश राजपूत,कुलदीप नायक,चरण सिंह प्रधान,रानू कुशवाहा,सरोज दुबे,सुमन विलाटिया सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments