Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: प्राचीन केदारेश्वर मंदिर स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर धूमधाम से चढ़ाया गया बहुखंडीय कलश

मऊरानीपुर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध एवं पौराणिक काल के भगवान श्री केदारेश्वर मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन भगवान हजारेश्वर मंदिर के शिखर पर कलश विधि विधान के साथ , क्षेत्र के कई साधु संतों की उपस्थिति में धूमधाम से चढ़ाया गया। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र में ग्राम रौनी और चितावत के मध्य स्थित पहाड़ के शिखर पर भगवान शिव को समर्पित भगवान केदारेश्वर जी का मंदिर है। यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और पौराणिक काल का बताया गया है। केदारेश्वर पहाड़ की ऊंचाई लगभग तीन सौ मीटर है। पर्वत शिखर पर स्थापित भगवान केदारेश्वर मंदिर में दुर्लभ शिवलिंग स्थापित है। केदारेश्वर भगवान की महिमा को लेकर कई किंवदंतियां प्रचलित हैं। मंदिर परिसर में ही भगवान शिव को समर्पित भगवान हजारेश्वर महादेव जी का प्राचीन मंदिर है । इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग अदभुत है, इस शिवलिंग में एक हजार शिवलिंग बने हुए हैं जिसके कारण इन्हें हजरेश्वर महादेव कहा जाता है। इस मंदिर की सैकड़ों वर्ष पुरानी दिवालें जर्जर हो गईं थीं। इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का कई राजनेताओं और प्रभावशाली लोगों ने प्रयास किया लेकिन कोई नहीं करा पाया। महादेव जी की कृपा से हजारेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण का बीड़ा समाज सेवी,वरिष्ठ पत्रकार और भगवान केदारेश्वर के अनन्य भक्त मुकेश सिंह ने लगभग दो माह पहले उठाया। और देखते ही देखते मंदिर का पुनर्निर्माण हो गया। हालांकि मंदिर बनाने की सामग्री लाने में काफी परेशानी भी हुई,क्योंकि इतनी ऊंचाई पर सीमेंट,बालू, गिट्टी,सरिया और अन्य सामग्री लाने में काफी कठिनाई होती रही। प्राचीन मंदिर पर शिखर भी अच्छी तरह से बन गया। हजारेश्वर मंदिर के शिखर पर आज धूमधाम से सैकड़ों शिव भक्तों की उपस्थिति में कलश चढ़ाया गया। पीतल के बहुखंडीय कलश का पूजन उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी , एसडीओ सिंचाई सौरभ श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर , अशोक गुप्ता एवं मुकेश सिंह ने किया। इसके उपरांत भोलेनाथ के जयकारों के साथ हजारेश्वर मंदिर के नवनिर्मित शिखर पर कलश चढ़ाया गया। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आयोजित कलशारोहण कार्यक्रम में शिवभक्त समाजसेवी ओमप्रकाश दांगी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास,साहू समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार एवं समाजसेवी हरिओम साहू , प्रधानाचार्य मुकेश विश्वकर्मा , पत्रकार पवन पंकज श्रीवास,प्रहलाद दांगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पार्षद पावस मोदी, पुरुषोत्तम राय राजू नीलेंद प्रताप सिंह,रिंकू सेन , अजय सिंह, देव पायक, भूपेंद्र सिंह झांकरी, समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments