Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: स्थानीय विधायक के अथक प्रयास से मेला ग्राउंड पर लगेगा टीन शेड,रविवार को होगा भूमि पूजन

मऊरानीपुर। विधानसभा के विकाश की कढ़ी में स्थानीय विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ के अथक प्रयास से नवीन मेला ग्राउंड में भव्य टीन सेट लगाया जा रहा है। जिससे मेला जलविहार के व अन्य कार्यक्रमों के दौरान लोगो को कोई परेशानी न हो। विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने बताया कि जिस उम्मीद और आशा के साथ लोगो ने मुझे दूसरी बार विधान सभा भेजा उम्मीद को लेकर क्षेत्र में कही कोई विकास की कमी नहीं रहेगी। गावों में रैन बसेरा महापुरुषों के गेट व गौरव गेस्ट हाउस से ईदगाह पुल तक सड़क का चौड़ीकरण एवं निर्माण किया जा चुका है।
अब नवीन मेला ग्राउंड में लगभग 75 लाख रुपए की लागत से चबूतरा व लगभग साढ़े तेरह हजार वर्ग फुट यानि कि पछत्तर बाई एक सौ अस्सी वर फुट मेंटीन सेट लगवाया जा रहा है।जिससे मेला जलविहार में वर्षा होने के कारण लोगो को परेशानी होती थी वो दूर हो जाएंगी तथा ग्राउंड में होने वाले अन्य कार्यक्रम भी छाया में होंगे यह टीन सेट का कार्य दो माह में पूर्ण होने की संभावना है। वही विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने बताया कि भंडरा से खकौरा सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है। दशहरा तक सड़क बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा जिससे सड़क से निकलने वाले राहगीरों का निकलना सुलभ हो जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments