मऊरानीपुर। उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थानीय विधायक डॉ रश्मि आर्य की उपस्थिति में नगर एवं क्षेत्र में नवदुर्गा महोत्सव के दौरान साफ सफाई एवं कानून व्यवस्था सहित तमाम समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने की इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए संबंधित अधिकारियों को नवरात्रि पर पूरी तरह से मुश्तैद रहने की बात कही। उप जिलाधिकारी ने बताया की दुर्गा महोत्सव के दौरान पंडालों की व्यवस्थित तरीके से व्यवस्था के साथ-साथ विद्युत व्यवस्था और साफ सफाई पर पूरी तरह से ज़ोर दिया जाएगा। उन्होंने सड़क किनारे देवी पंडालों को लगाने से परहेज करने की बात कही इस मौके पर अन्य तमाम तरह की समस्याओं को उपस्थित लोगों ने रखा इस दौरान नगर के एक विद्यालय में मासूम बच्ची के साथ प्रबंधक द्वारा गलत हरकत करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा की जांच तथा नए सिरे से कैमरे लगाने की बात पर जोर दिया गया। बैठक में मौजूद कुछ पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी पर भेद भावपूर्ण तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया। बैठक में अधिक वर्षा व जल भराव, की स्थिति को लेकर किसानों की फसलों को पहुंचे भारी नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाने पर जोर दिया गया। स्थानीय विधायक ने बताया कि उनके प्रमुख उद्देश्य शासन की इच्छा अनुसार आम लोगों को सरकारी स्तर पर सभी सुविधाएं कराना है इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश देकर कहा कि जन समस्याओंके निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो खैर नहीं। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से नवदुर्गा महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाएगा। उन्होंने नगर में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार,आंशुमान प्रणामी,एसडीओ विधुत अनिल सागर,एसडीओ ग्रामीण,मिथिलेश सिंह,दीपू पाठक,कौशल सिंह,डॉ रविंद्र गुप्ता,शीलू राजा,मान सिंह,वीरेंद्र अग्रवाल,भागवत साहू,राजेश बिलटिया सहित रानीपुर व कटेरा नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष व संख्या में पार्षद गण उपस्थित रहे
0 Comments