मऊरानीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के कुशल नेतृत्व में जिले में चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को तमाम चोरी की घटनाओं में चुराई गई सोने चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त पकड़े गए दोनों चोरों के पास से नगर के मोहल्ला पुरानी मऊ स्थित एक घर में चोरी किए गए सामान भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की 30 सितंबर को ग्रामोदय सड़क कट के पास से दमेला चौक पुरानी मऊ मऊरानीपुर निवासी महेश अहिरवार पुत्र हरिश्चंद्र अहिरवार एवं मऊरानीपुर निवासी सचिन अहिरवार पुत्र गोविंद अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में नगर के मोहल्ला पुरानी मऊ गोपालगंज के पास स्थित एक घर में चोरी की घटना करने की बात स्वीकारी साथ ही साथ नगर एवं क्षेत्र में और भी तमाम चोरी की घटनाओं को करने की बात भी स्वीकार की कोतवाली पुलिस ने उक्त चोरों के पास से दो अदद सोने की चूड़ी,दो अदद सोने के हार, तीन अदद सोने की अंगूठी,एक सोने की चेन,दो अदद कान के टॉप, एक अदद सोने का मंगलसूत्र,एक अदद पायल,तीन अदद घुंघरू,पायल 4 अदद सोने के छोटे कड़े,एक कमर का गुच्छा बरामद किया। वही उक्त चोरियो में शामिल आरोपियों की कोतवाली पुलिस तलाश जारी रखे हुए हैं। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर सिंह,उपनिरीक्षक श्रीमती मंजू देवी, उप निरीक्षक राजकुमार पटेल, सिपाही आशीष कुमार,रामबाबू यादव,रवीश कुमार शामिल रहे। कोतवाली पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ जारी लगातार कार्रवाई से चोरों में हड़कंप मचा हुआ है तो वही पुलिस की तेज कार्यवाही से कोतवाली क्षेत्र के नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहे है।
0 Comments