मऊरानीपुर। क्षेत्र में आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें कहा गया कि अमन चैन के साथ त्योहार मनाएं। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मऊरानीपुर सर्किल के लहचूरा थाना पर आगामी नवरात्र और दशहरा को लेकर प्रभारी निरीक्षक अरुण तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाए । इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में मौजूद क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं नवरात्र पर्व पर मूर्ति स्थापित करने वाली कमेटी के आयोजकों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सकुशल मनाने की अपील की। इस दौरान हल्का इंचार्ज सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments