Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: वाह रे ठेकेदार महर्षियों के नाम को सम्मान देना आपसे सीखे...भगवान परशुराम के नाम को किया खंड खंड


मऊरानीपुर। वैसे भी लोग अपने से बड़ों का नाम लिखते समय उन्हे सम्मानीय श्री लगाकर सम्मानित करते है। लेकिन नगर की सीमाओं में जो महापुरुषों के नाम के द्वार बन रहे हैं उनमें देखा जाए तो ठेकेदार द्वारा किस तरह से नाम लिखे जा रहे है। ऐसा ही एक द्वार गरीठा रोड पर महर्षि परशुराम द्वार बन रहा है जिसके ऊपर ठेकेदार द्वारा जिस तरह से नाम लिखा है उसकी फोटो लोगो द्वारा वायरल कर दी है। महर्षि परशुराम जो कि ब्राह्मणों की आस्था है उनके नाम का जो द्वार बना है उसे ठेकेदार द्वारा ऐसे खंड खंड में लिख दिया जैसे भगवान परशुराम कोई आम हो। इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा महर्षि को महर्षि नाम से संबोधन न कर सीधा परशुराम द्वार लिख दिया।जिससे ब्राह्मण समाज ने आक्रोश व्यक्त किया है और उन्होंने इस और स्थानीय विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए द्वारा पर लिखे परशुराम द्वार के आगे महर्षि परशुराम लिखाए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments