मऊरानीपुर। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर झांसी के डीएम और एसएसपी ने प्रशासन के साथ आज बैठक ली और पदयात्रा को लेकर कमेटी के लोगो से विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के जरूरी निर्देश दिए। वही झांसी के मऊरानीपुर में पदयात्रा के पहुंचने पर जाने माने अभिनेता संजय दत्त के शामिल होने की भी संभावना जताई गई है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 21 नवंबर से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत की जा रही है। जो यात्रा झांसी जिले से होते हुए गुजरेगी। इस दौरान मध्य प्रदेश के पहाड़ी बांध पर बने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस व मऊरानीपुर में ग्रामोदय कॉलेज में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। मऊरानीपुर से गुजरने वाली पदयात्रा में फिल्मी दुनिया के जाने माने अभिनेता संजय दत्त के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर आज डीएम अविनाश कुमार और एसएसपी सुधा सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा रूट मैप तैयार किया गया और यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
0 Comments