Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: नेशनल एकेडमी में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस,छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी व फन फेयर मेला का आयोजन किया

मऊरानीपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर नगर एवं क्षेत्र में स्थित विद्यालयों सहित अनेक जगहों पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में नेशनल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मऊरानीपुर मे छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी व फन फेयर मेला का आयोजन किया जहां एक और छात्रों ने तरह-तरह के विज्ञान विषय से संबंधित अनेक मॉडल बनाए तो वही नन्हे मुन्ने बच्चों ने खाने-पीने के सामानों का स्टॉल लगाकर जमकर बिक्री की। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद सिंह झांकरी व प्राचार्य अनीता सिंह ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। अतिथियों ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बताया कि छात्रों ने जो मॉडल तैयार किए हुए हैं और मॉडल के संबंध में जो विस्तार से समझाया गया वह अपने आप में अनूठा कार्य है। उन्होंने छात्रों से पूरी लगन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर ऊंचा मुकाम हासिल करने की अपील की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में नाइट रोबोट एसिड रेन, हाइड्रोलिक ब्रिज,माइक्रोसॉफ्ट टी पानी से बिजली, टाइटेनियम आर्मी,वॉटर ओवरफ्लो,अलार्म बेस्ट,वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट,इलेक्ट्रिसिटी जनरेट पोल्यूटेड एरिया,सूर्य ग्रहण की स्थिति सहित अनेक रोचक मॉडलों का प्रदर्शन किया और जमकर दर्शकों की वैवाही लूटी इस मौके पर विद्यालय में स्लो साइकिल रेस,कबड्डी,खो-खो,वॉलीबॉल,रस्सा कसी,फैंसी ड्रेस फ्लैग रेस,डिक्शनरी रेस सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर रिचा मिश्रा,रीना सागर, साधना नामदेव,वैशाली गौतम, प्राजंल अग्रवाल,अंजलि साहू,डॉली यादव,प्रियंका यादव,पूनम यादव, फरजाना अख्तर,संतोष कुमार,धर्मेंद्र देव पटेल,आशुतोष देवलिया,महेंद्र साहू,कृपेंद्र,आनंद साहू, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments