मऊरानीपुर। ब्लाक क्षेत्र के खनुआ खंदरका गांव में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक महादेव मेले को लेकर बैठक में सर्व सम्मति से यज्ञ यजमान के लिए पटेल नगर लारौनी के ईश्वर दास पटेल का चयन किया गया तथा पुराण पारीक्षत अखिलेश राजपूत खनुआ रहेंगे। मेला परिसर में दुकान लगाने को स्थान का चयन शुरू हो गया है।
दंत कथाओं के अनुसार यहां महादेव भगवान की प्रतिमा जमीन से प्रगट हुई थी और आज भी बढ़ती रहती है। तभी से लेकर अब तक सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेला परिसर स्थित भगवान श्रीराम जानकी, श्री राधा कृष्ण व श्री झारखंडेश्वरी शारदा मां मंदिर, मां गौरी, श्री गणेश, स्वामि कार्तिकेय कामता नाथ भगवान् मंदिर में मत्था टेकने वाली की समस्त मुरादें पूरी होती हैं। आसपास के गांवों के साथ ही खनुआ खंदरका, लारौनी, इटाईल, कोटरा ग्रामों से बड़ी तादात में लोग मेले देखने आते हैं। बैठक में गजेंद्र पाल सिंह व्यास जी, रामजीवन बाबा , जीवनलाल राजपूत, महेंद्र प्रताप सिंह अध्यापक लारौनी, ईश्वर दास, हृदेश कुमार पटेल, रूपेंद्र पटेल, डॉ. हरेंद्र कुमार,कालका प्रसाद पटेल, महेश बाबू जी, राम नारायण एसपी ,भागीरथ प्रसाद दद्दी ,दीपक गुप्ता, दिनेश पटेल, सूरज सिंह दाऊ ,रामलाल पटेल ,संतोष पटेल, पवन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।
0 Comments