Hot Posts

6/recent/ticker-posts

व्यसनमुक्त जीवन ही सुखी जीवन की पहली मांग है – बीके आशीष भाई

मऊरानीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय राजयोग भवन भोपाल से आए हुए राजयोगी ब्रह्माकुमार आशीष भाई ब्रह्माकुमार राजयोगी राम भाई ब्रह्मा कुमार अर्जुन भाई जी के द्वारा रूपा धमना गांव में व्यसन मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति संदेश दिया गया जो कि भारत सरकार द्वारा छोटे-बड़े शहर व गांव में चलाया जा रहा है। जिसमें संपूर्ण गांववासियों को नशा मुक्त रहने के दिए टिप्स। आशीष भाई ने कहा की गुटका,पान,मसाला,जर्दा,सिगरेट,शराब,ड्रग्स,चरस अफीम यह हर चौराहे पर पाए जाने वाले मीठा जहर है जो की धीमे-धीमे असर दिखाता है जिससे बड़ी से बड़ी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं नशा एक अभिशाप है हमारे बुरे शौक ही हमें बर्बाद करती है। नशे से मन का उदास रहना, मन का अत्यधिक चिंतित रहना , काम में मन ना लगना, हर समय नशे के ख्याल में रहना अत्यधिक नशे के कारण मिर्गी आ जाना लकवा मार जाना पारिवारिक समस्या एवं आर्थिक हानि हो सकती है। बीके राम भाई ने कहा कि जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी नशा करना अर्थात् मौत को पास बुलाना। बीके अर्जुन भाई ने सभी भाई बहनों माताओं से प्रतिज्ञा कराई कि हम न नशा करेंगे न ही किसी को करने देंगे नशे से बचेंगे ओर सबको बचाएंगे तभी हमारा भारत पुनः स्वर्णिम भारत बनेगा। बीके दीक्षा बहन ने कहा कि हमें इस नशे से स्वयं बचना है और दूसरों की रक्षा करना है। अपने परिवार एवं आस पड़ोस को गांव ,शहर, राज्य, देश तथा संपूर्ण मानव जाति को इस महाविनाशकारी शैतान के चंगुल से बचाए रखने में सहयोग देना है। इसी के साथ नुक्कड़ नृत्य नाटक के माध्यम से एवं जश्न मुक्ति गाड़ी के माध्यम से सभी को संदेश दिया सभी गांव वासियों ने नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments